logo

आचार संहिता में कैसी हड़ताल ? प्रा.स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ने हड़ताल के बहाने मरीज को नही देखा,मरीज की हुई मौत ।

(माचलपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश)



शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में लचर व्यवस्था के चलते मरीजों की जान पर बन रही है । कुछ समय पूर्व जीरापुर स्वास्थ्य केंद्र से रेफर एक प्रसूता की रास्ते में मौत का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था की नगर के अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों की मानवता को शर्म को सार करने का एक मामला सामने आया है । हुआ यूं की नगर के गुर्जर मोहल्ला निवासी शिवप्रसाद मालाकार की शुक्रवार रात्रि को करीब10 बजे तबियत बिगड़ने से परिजन मरीज को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । जहा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों ने मरीज का इलाज नही किया । मरीज के परिजन डॉक्टर अमरसिंह धार्वे के आगे गिड़गड़ाते रहे लेकिन डॉक्टर ने मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार कर दिया और हड़ताल के बहाने इलाज करने से साफ इनकार कर दिया । दूसरी और मरीज के परिजन परेशान थे स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस होते उपलब्ध नही करवाई,तब मरीज के परिजनों द्वारा आनन फानन में वाहन की व्यवस्था कर मरीज को राजस्थान के झालावाड़ लेकर गये लेकिन तब तक मरीज शिवप्रसाद मालाकार की मौत हो चुकी थी । मृतक शिवप्रसाद के परिजनों वा रात्रि में उस समय मौजूद लोगो ने बताया की यदि मरीज को समय पर अस्पताल में प्राथमिक उपचार मिल जाता तो मरीज की जान बच सकती थी लेकिन डॉक्टर ने गोली दवाई इंजेक्शन तो दूर देखा भी नहीं ।
*आचार साहिता के चलते हड़ताल कैसी*?
इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार साहिता लगी हुई है। ऐसे में किसी प्रकार की हड़ताल धरना प्रदर्शन ज्ञापन सहित शासकीय कर्मचारियों की छुट्टी भी प्रतिबंधित है। ऐसे में नगर के स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर हड़ताल पर कैसे रहे ? इस मामले में जीरापुर ब्लाक मेडिकल अधिकारी मनोज गुप्ता ने बताया की हां कल हम डॉक्टरों की हड़ताल थी । प्राप्त सूचना अनुसार शुक्रवार रात्रि 12 बजे डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी । लेकिन समझ से परे है की जहा इंसान की जिंदगी मौत का सवाल हो वहा कैसी हड़ताल ?
वर्जन::::::::::::::::::::::
दूसरी और प्रा.स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अमरसिंह धार्वे ने मरीज की मौत के बाद पत्रकारों के सवालों पर मरीज को झालावाड़ रेफर करने बात कही
::::::::::::;;:;;;;;;;;;;;;;!;
"कहा का मामला है बताए में दिखवाती हु
अंकिता जैन
एसडीएम खिलचीपुर
::::::::::::;:;:::;;;;
डॉक्टर द्वारा मरीज को देखा था उसके बाद रेफर किया था
*डॉक्टर किरण वाडिया*
सीएम एचओ

62
6751 views